भूपेश बघेल के चार घोषणाएं फिर से बनाएगी कांग्रेस की सरकार !

शशांक
रायपुर :इस समय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का तापमान बढ़ाने लगा है और चुनाव में कुछ ही दिन बचा हुआ है .ऐसे लोगों का कहना है कि कांग्रेस किसान ,गाँव और गरीबों के सहारे चुनाव फतह करना चाहती है ! इस समय सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का करोड़ो रुपये कर्ज माफ कर देगी.
मुख्यमंत्री बघेल ने यह घोषणा सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दौरान एक सभा में की। कांग्रेस पार्टी ने सक्ती विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को अपना उम्मीदवार बनाया है।. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.


बघेल ने सभा में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक किसान, मजदूर, नौजवान और महिलाओं के लिए एक भी घोषणा नहीं की है। राहुल जी आए घोषणा की कि जाति जनगणना होगी। प्रियंका जी ने कहा गरीब लोगों को आवास दिये जाएंगे। हमने कहा है कि केंद्र सरकार हमारा हिस्सा दे या न दे छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों के लिए घर बनाकर रहेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही घोषणा कर दी है कि किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। अभी बहुत सी गारंटी देनी है। मैं सक्ति में आया हूं यहां शक्ति के उपासक बैठे हैं। सक्ति में किसान को शक्तिमान बनाना है। मैं मंच के माध्यम से घोषणा कर रहा हूं जैसे पूर्व में किसानों का कर्ज माफ किया गया था, फिर से सरकार बनाओ किसानों का कर्ज माफ होगा।’’
राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य में वर्ष 2018 के चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने सरकार बनते ही कर्ज माफ करने का वादा किया था। माना जाता है कि कांग्रेस की इस घोषणा के बाद ही पार्टी को किसानों का समर्थन मिला था और राज्य में 15 वर्ष के बाद सत्ता में वापसी हुई थी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तो वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं.
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिली थी. इस बार जिन 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी, उसमें से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी को दो सीटें और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट मिली थी. बाद में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने दो और सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था. 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भी सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने के लिए एक से एक कार्यक्रम का घोषणा कर रहे हैं
ऐसे कांग्रेस ने 2018 में हुए चुनाव में 68 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. तो वहीं बीजेपी को 15 सीट में सिमट गई थी. और जेसीसी(जे) तथा बसपा को पांच और दो सीट मिली थी. इस समय में कांग्रेस विधानसभा में 71 विधायक हैं और उसने आगामी चुनाव में 75 सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है
ऐसे इस समय कर्ज माफी की घोषणा के बाद किसानों और जनता के बीच उत्साह और भरोसे से परिपूर्ण दिखने लगा है

Related posts

Leave a Comment