कांग्रेस ने दी नई जिम्मेदारी, मोनिता कुमारी बनीं पाकुड़ जिला महासचिव

रिपोर्ट अविनाश मंडल

पाकुड़: पाकुड़ सोमवार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मोनिता कुमारी को पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी का जिला महासचिव नियुक्त किया है, यह नियुक्ति पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार द्वारा अनुमोदित की गई है और इसकी औपचारिक घोषणा पत्र के माध्यम से की गई है। श्रीमती मोनिता कुमारी ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विशेष रूप से पाकुड़ विधायक एवं कांग्रेस की मजबूत स्तंभ निसात आलम युवा नेता तनवीर आलम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जताया गया विश्वास उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।इस नियुक्ति के उपरांत प्रदेश सचिव श्री उदय लखमानी,पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसरुल हक अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष साहिन परवेज, गुलाम अहमद,सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम,पप्पू गंगवानी,हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम, रामविलास महतो, वरिष्ठ कांग्रेस नेता समीम शेख, तथा देबू विश्वास, कृष्णा यादव,सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोनिता कुमारी को बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह नियुक्ति संगठन में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Related posts

Leave a Comment