कांग्रेस के घोषणा पत्र सह वचन पत्र का स्वागत

प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी ने 2019 के चुनाव में काॅंग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाॅंधी द्वारा देश के सामने लाये घोषणा पत्र सह वचन पत्र का स्वागत किया है। प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी पर काॅंग्र्रेस ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। गरीबी मिटाने के लिए न्यूनतम आय गारंटी या न्यूनतम आय योजना सभी भारतवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लायेगा तो दूसरी तरफ रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण खाली पदों को भरने सार्वजनिक क्षेत्र में 34 लाख नौकरियाॅं सुनिश्चित करने, राज्य सरकारों के मातहत खाली पड़े 20 लाख नौकरियाॅं भरने, पंचायत और स्थानीय शहरी निकाय में लगभग 10 लाख नये सेवा मित्र पदों को सृजन करने का पक्का वादा किया गया है।

प्रदेश काॅंग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि किसानों की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए पहली बार अलग से बजट लाने का वादा किया गय है। जिस प्रकार रेलवे के लिए अलग से बजट का प्रावधान है उसी प्रकार किसानों के आय-व्यय के लिए अलग से बजट पेश होगा। साथ ही साथ अगर किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो उस पर अपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जायेगा।

युवाओं और खासकर नये वोटरों के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए अलग से रोड मैप तैयार की गई है जिसके मातहत उन्हें रोजगार के लिए परेशानियों से मुक्ति दिलाने की बात कही गयी है। काॅंग्रेस ने अपने वचन पत्र में जिन मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है, उसमें जीएसटी को सही मायनों में सरल और आसान बनाने, हर बच्चे को बेहतरीन गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा पर खर्च को दुगुना कर सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएॅं, घृणा अपराधों का खात्मा, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों को विक्षेप सुविधाऐं उपलब्ध कराने की बात कही गयी है।

प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि काॅंग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र हर स्थिति में लागू करने का इतिहास रहा है लेकिन भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी और लच्छेदार बातों से देश की सवा सौ करोड़ जनता को दिगभ्रमित करती है। महॅंगाई, बेरोजगार, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, दुष्कर्म, राम मंदिर को लेकर 2014 में काॅंग्रेस के खिलाफ वातावरण बनाने वाली भाजपा चाय से निकलकर चैकीदार पर अटक गयी है। काॅंग्रेस का घोषणा पत्र इन्हीं मुद्दों पर भाजपा को घेरने का काम करेगी और केन्द्र में राहुल गाॅंधी की सरकार बनायेगी।

Related posts

Leave a Comment