संवाददाता:- रासिद अंसारी
लेसलीगंज,पलामू:-आम अवाम के हित मे सरकार कितना भी काम करे,कितनी भी योजनाएं बनाये, किन्तु इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम अवाम को तबतक नही मिलेगा ,जबतक की सरकार के नुमाइंदे और ठेकेदार न चाहें।यही हाल है सरकार के अतिमहत्वकांक्षी योजना नल -जल की,जिसके माध्यम से सभी घरों में पानी पहुचाना था।
पलामू के अन्य प्रखंडों की भांति लेस्लीगंज में भी यह योजना विफल है,और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है।विफल होने के भी कई कारण है ।योजना की शुरुआत से ही इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी। नल जल का काम जिन ठेकेदारों को एलॉट किया गया,वे स्वम् काम न करके सब काम अलग अलग पेटी पर पेटिकन्ट्रेक्टर को दे दिया।काम चाहे वह बोरिंग हो,टंकी निर्माण का काम हो या पाईप बिछाने और घरों में नल लगाने का सभी काम पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर दे दिया गया।
पेटी कॉन्ट्रैक्टर भी काम न कर काम कर रहे उन्हीं मजदूरों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर दे दिया,परिणाम काम मे न गुणवत्ता है और न पानी घरों तक पहुंच पा रहा है।आलम यह है कि कई जगह तो काम भी शुरू नही हुआ है परिणामस्वरूप योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।कुछ ऐसा ही मामला प्रखंड के अमवा-राजपुर गांव की है गांव वाले आज भी पिरी नदी के चुआंडी से पानी पीने को मजबूर है।ग्रामीणों ने बताया कि नल के जरिये सभी घरों में पानी पहुंचाने के लिए हरिजन टोला में बोरिंग हुआ ,टंकी बनाने के लिये नींव की खुदाई भी हुआ और छड़ सीमेंट ईंटा भी लाया गया,किन्तु अभी तक काम आगे नही बढ़ा और ठेकेदार छड़ सीमेंट सब ले गया।मजबूरन हम गांव वाले अपनी और अपने जानवरों की प्यास पीरी नदी में चुआड़ी के पानी से बुझाते है।इस बाबत पंचायत के मुखिया कृष्णकांत चौबे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार अशोक चंद्रवंशी काम करना ही नही चाहते।कई बार उन्हें काम शुरू करने और लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का आग्रह किया,किन्तु वे कभी गंभीरता से नही लिया और न काम शुरू किया।जबकि विभाग के एसडीओ राजेश सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है ऐसी बात है तो सम्बंधित ठेकेदार से तत्काल काम शुरू करवाता हूँ।