कोयला चोरी करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा- अंचल अधिकारी

कोयला चोरी करते हुए पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई- अंचलाधिकारी रिपोर्ट- अविनाश मंडलपाकुड़/पाकुड़ अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने पाकुड़ आमड़ापाड़ा कोयला लिंक रोड पर कोयला चोरी/तस्करी की रोकथाम के लिए दुर्गापुर व आसानडीपा के ग्रामीणों के साथ बैठक की जिसमें अंचल निरीक्षक देवकान्त सिंह व नगर थाना प्रभारी सह- निरीक्षक मनोज कुमार एवं कोयला कम्पानियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक के दौरान किसी भी परिस्थिति में कोयला परिवहन को बाधित न करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि अवैध रूप से कोयला ढोते हुए कोयला तस्करों/चोरी करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। चोरी या तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व थाना प्रभारी ने कोयला तस्करी, चोरी की रोकथाम हेतु लोगों को घूम-घूम कर जागरूक भी किया।

Related posts

Leave a Comment