विशेष संवाददाता द्वारा
धनबाद. पेट की आग इतनी खतरनाक होती है कि आदमी के सामने वैध-अवैध और रिस्क जैसी बातें बेमानी हो जाती हैं. तभी तो लोग बंद की जा चुकी कोयले की खदानों में भी जान जोखिम में डालकर घुस जाते हैं और अवैध खनन करते हैं. जी हां, बुधवार को भी ऐसी ही एक बंद खदान से कोयला खनन किए जाने की शिकायत धनबाद के कोयला भवन के मुख्यालय में मिली. इस शिकायत के बाद अधिकारी और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहां उन्होंने सैंकड़ों बोरियों में भरे कोयले जब्त किए और बंद खदान में कोयला का अवैध खनन कर रहे लोगों को जाने दिया.
यह मामला बरोरा थाना के मुराईडीह बस्ती के पास का है. धनबाद के कोयला भवन मुख्यालय को अवैध मुहाने से कोयला तस्करी की शिकायत मिली थी. शिकायत के आलोक में बीसीसीएल एरिया-1 क्षेत्रीय कार्यालय कोयला भवन मुख्यालय से अधिकारी और सीआईएसएफ की टीम मौके पर छापेमारी की. इस दौरान उस अवैध खदान के मुहाने से कई कोयला चोर भी निकलते दिखे, जिसे छापेमारी दल की टीम ने फटकार लगाते हुए छोड़ दिया. साथ ही कोयले से भरी सैकड़ों बोरियां जब्त कर लीं.
छापेमारी के दौरान स्थानीय सीआईएसएफ बल सहित मुराईडीह कोलियरी परियोजना के पदाधिकारी भी थे. फिलहाल कोयला भवन की टीम ने स्थानीय प्रबंधन को इस अवैध मुहाने को अविलंब भराई का आदेश दिया गया है. हालांकि कोयला भवन की टीम ने इस कार्रवाई पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.
बता दें कि बीसीसीएल एरिया-1 के मुराईडीह कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस स्थल पर कई वर्ष पूर्व माइनिंग की गई थी और इसे बंद कर दिया गया था. अब यहां कोयला तस्कर अवैध खनन करवा रहे हैं और यहां के कोयले को अन्य राज्यों में खपाया जा रहा है.