गुल्ली मोड़ से अवैध बालू लदा 4 ट्रैक्टर को किया जब्त।
संतोष कुमार दास
इटखोरी(चतरा)। सोमवार सुबह इटखोरी बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बंकिरा ने पुलिस के साहियोग से अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुल्ली मोड़ से 4 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर इटखोरी थाना को सौंप दिया है। इस बाबत बीडीओ सह सीओ ने बताया कि 4 ट्रैक्टर जब्त किया गया है। बता दें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहाने नदी(हलमता, जुलुडीह) से धड़ल्ले से बालू खनन कर उसे चतरा, चौपारण में जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो जुगुडीह, हलमता, दरीदग आदि क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बालू लोडकर सुबह 5 से 7 बजे तक चतरा की ओर रवाना होते हैं। इतना ही नही इन ट्रैक्टर के आगे और पीछे मोटरसाइकिल से स्कॉट करते हैं। हालांकि प्रशासन को देखकर कुछ बालू लदा ट्रैक्टर ने खेत में ही गिरा डाला है।
नाबालिक दौड़ा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली, बनी रहती है हादसे की आशंका
परिवहन विभाग के नियमों की अवहेलना कर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। बालू लोड ट्रैक्टर नाबालिक के हाथों से चल रहा है। लोगो को मुताबिक ट्रैक्टर आते-जाते देखते हैं जिनको उनके चालकों अनियंत्रित गति से दौड़ाते हैं। पुलिस भी इन वाहन चालकों को अनदेखा कर रही है। कार्रवाई न होने की वजह से इनके हौसले बुलंद हैं।