सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार:राहुल गांधी

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
चंडीगढ़। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। चुनाव में जीत के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इसी कड़ी में वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे। सीएम पद की घोषणा के वक्त लुधियाना की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ मौजूद थे।
वहीं रैली के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में कहा कि लड़ाई अपनों से नहीं है परायों से है। सिद्धू ने चन्नी से कहा कि चन्नी साहब ताली ठोको। ये सुनकर चन्नी ने उठकर सिद्धू को गले लगा लिया। सिद्धू ने कहा अंत में सस्पेंस खत्म होने वाला है। नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चत्री और सिद्धू एक दूसरे से गले मिले।
वहीं सीएम के उम्मीदवार का ऐलान होते ही चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। यह एक बड़ी लड़ाई है जिसे मैं अकेला नहीं लड़ सकता। मेरे पास पैसे नहीं हैं, लड़ने की हिम्मत नहीं है। पंजाब के लोग इस लड़ाई को लड़ेंगे
सिद्धू ने शेर पढ़ते हुए कहा कुछ राहुल गांधी जैसे होते हैं जो एक दलित, गरीब को मुख्यमंत्री बनाया करते हैं। बीजेपी मुझसे प्रचार करवाती थी, लेकिन राहुल गांधी ने चार साल में ही मुझे कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। मुझे कुछ नहीं चाहिए, कांग्रेस और पंजाब का कल्याण चाहिए। वहीं राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा कि मैं 40 साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू से मिला था लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह राहुल गांधी से मिले थे। मैं दून स्कूल में था जहां वह क्रिकेट मैच खेलने आते थे।

Related posts

Leave a Comment