फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर पांच लाख की ठगी, मामला उजागर पर जान से मारने की धमकी: उमेश साव

पेरबी कर मुकदमा समाप्त के नाम पर ठगी की गई पांच लाख रुपये

 संवाददाता- अबुल कलाम 

टंडवा- (चतरा) थाना क्षेत्र में पुलिस के नाम पर दो जालसाजी का घिनोनी करतूत का एक सनसनीखेज मामला टंडवा प्रखंड क्षेत्र में इनदिनों पूरी सुर्खियों में है। पहले मोटी रकम ठगी करने के लिए एक महिला को लालच दिलाकर रेफ केस कराया फिर मामला मैनेज में पुलिस के नाम पर पांच लाख का ठगी करने का बात पीड़ित परिवार टंडवा निवासी उमेश कुमार साव पिता खेलावान साव द्वारा लेम्बुआ गाँव के महावीर साव उर्फ महावीर प्रसाद गुप्ता तथा भुवनेश्वर साव उर्फ बिशुन साव पर गंभीर आरोप लगाते हुवे टंडवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। टंडवा थाना क्षेत्र के निवासी उमेश साव द्वारा न्याय की गुहार के लिए लोक जन सुनवाई राहम पंचायत में लगाई गई कैंप में 10 सितंबर 2024 को निराकरण मामले में एएसपी (जेपीएस) प्रभात रंजन बरवार के पास भी न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित परिवार ने या भी खुलासा किया कि कांड संख्या 54/2023 का जिक्र करते हुवे गवाही हॉस्टाल कराने व फर्जी मुकदमा खत्म करने के लिए लिया गया पांच लाख रुपये वापस करने का चतरा कोर्ट में लेम्बुआ निवासी महाबीर साव तथा विशुन साव द्वारा स्टांप पेपर में पांच लाख रुपये पीड़ित को देने का जिक्र भी किया है। यह पूरा मामला तब आया जब टंडवा थाना कांड संख्या 54/23 के आरोपी टंडवा निवासी उमेश साव ने पिछले दिनों 10 सितंबर को पुलिस जनशिकायत शिविर में हितैषी बनकर दो सगे दोस्तों थाना क्षेत्र के लेम्बुआ निवासी महाबीर साव पिता स्व दयाल साव तथा भुनेश्वर उर्फ बिशुन साव पिता फागु साव द्वारा साजिश रचने व ठगी करने के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई। जिसमें दोनों के विरुद्ध साजिश एक महिला से बलात्कार का झूठा आरोप लगवाने के बाद सुलहा कराने के नाम पर उससे बेटी की शादी के लिए रखे गये पांच लाख रुपए ऐंठ लिया। जिसके लिए बतौर न्यायिक स्टांप संख्या 5798 दिनांक 20/08/24 को हुई लिखित सहमति पत्र सौंपा है। जिसमें सारी बातें लिखी हुई है। फर्जीवाड़ा करने के सारे तथ्य क्षेत्र में चर्चित हो रहा है। जनशिकायत शिविर में साक्ष्य सहित पूरे मामले की लिखित शिकायत करने से आक्रोशित होकर पूरे परिवार को जान से मारने और झूठा मुकदमा में पुनः दूसरे महिला द्वारा फंसाने की धमकी देने का आरोप शिकायतकर्ता की पत्नी संगीता देवी ने महाबीर साव व अन्य दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि 12 सितंबर को रात्रि 8.40 बजे उसके घर में आकर लोगों ने शिकायत वापस नहीं लेने पर धमकी दी है। लेम्बुआ निवासी महाबीर साव और भुनेश्वर उर्फ बिशुन साव के कारनामे और फर्जीवाड़ा से पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़िता ने जिले के एसपी से करवाई कर पुलिस के नाम पर जालसाजी करने वाले पर कार्रवाई की मांग किया है। साथ हीं स्टांप पेपर पर पैसा दिलवाने का मांग किया है। बताया गया की लेम्बुआ निवासी महाबीर साव और भुनेश्वर उर्फ बिशुन साव पूर्व में कई गाँव के परिवार को डरा-धमकाकर पुलिस के नाम पर शोषण किया है। दोनों पर वरीय अधिकारियों का जांच हुआ तो इनका काली करतूत उजागर होने की बात पीड़ित द्वारा बताया गया है। लेम्बुआ गाँव के इन दोनों व्यक्ति द्वारा पूर्व में गाँव के दो सगे भाइयों के ऊपर दूसरे महिला द्वारा कांड संख्या 54/24 तथा 185/24 का झूठा मुकदमा दर्ज कर फसाने का भी मामला सामने आया है। इन मामले पर टंडवा एएसपी प्रभात रंजन बरवार द्वारा जनाकरी लेने पर बताया गया कि दोनों पक्षों की लिखित प्रतिवेदन पर जाँच की जा रही जाँच में जो सच होगा इस पर कानूनी करवाई की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment