News Agency : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिस तरह से एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, उसके बाद विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है। तमाम विपक्षी दलों के नेता लगातार एक दूसरे से मिल रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज तमाम विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे। नायडू आज दिल्ली में विपक्षी दल के नेताओं संग मुलाकात करेंगे।
दरअसल नायडू विपक्षी दल के नेताओं को एकजुट कर रहे हैं ताकि ईवीएम मशीन में किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर वह चुनाव आयोग से अपनी आपत्ति दर्ज कर सके। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। वह आज twenty one विपक्षी दल के नेताओं के साथ दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे।
दूसरी ओर, अमित शाह ने आज एनडीए के सहयोगियों को डिनर पर बुलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। यह बैठक भाजपा कार्यालय में बुलाई गई है, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों की भी मीटिंग बुलाई गई है।जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे, लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान, तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी और दूसरे अहम सहयोगियों के बैठक में भाग ले सकते हैं। देश में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सात चरण में वोटिंग हुई है।
पहले चरण में eleven अप्रैल को twenty राज्यों की ninety one सीटों पर वोटिंग हुई, दूसरे चरण में eighteen अप्रैल को thirteen राज्यों की ninety seven सीटों पर, तीसरे चरण में twenty three अप्रैल को fourteen राज्यों की one hundred fifteen सीटों पर, चौथे चरण में twenty nine अप्रैल को nine राज्यों की seventy one सीटों पर, पांचवें चरण में half dozen मई को seven राज्यों की fifty one सीटों पर, छठे चरण में twelve मई को seven राज्यों की fifty nine सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी फेज में nineteen मई को fifty nine सीटों पर वोटिंग हुई। नतीजे twenty three मई को आएंगे।