*संवादाता चरही*
सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों के गश्ती दल ने अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन को धर दबोचा। वैन नंबर जेएच 13एच 1330 है। वैन में लगफग 40 से 50 बोरिया कोयला लदा है। पकड़े गए वैन को चरही पुलिस को सौंप दिया गया है । यह घटना शुक्रवार की रात्रि 10 बजे की है। इस संबंध गश्ती दल के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तापिन नॉर्थ के पास एक पिकअप बैन में अवैध कोयला लादा जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन सहित चालक को धर दबोचा।वहीं गुप्त सूचना के आधार पर वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने गुरुवार को नौनियाबेड़ा जंगल से अवैध कोयला लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है।
जिसमें वन विभाग को छः मीट्रिक टन कोयला हाथ लगा है। साथ ही एक चालक ग्राम मांडू चट्टी निवासी बढ़न भुईया का पुत्र नरेश भुईया को गिरफ्तार किया गया है। जिसे विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को चालक को जेल भेज दिया गया। जब्त वाहन को वन परिसर मांडू में रखा गया है।