सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2019: झारखंड से आर्क आदित्‍य और बिहार से प्रियांशु राज टॉपर

CBSE 10th Result 2019: Arc Aditya from Jharkhand and Priyanshu Raj Topper from Bihar

News Agency : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। CBSE ने 12वीं के बाद सोमवार को 10वीं के छात्रों को भी अचानक रिजल्ट जारी कर सरप्राइज दिया। इस संबंध में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने की अटकलें थीं।

डीपीएस धनबाद के आर्क आदित्‍य ने ninety nine.8 फीसद प्राप्‍त किया है। अंग्रेजी छोड़कर आर्का का ninety nine.8 परसेंटेज है। अंग्रेजी प्लस बेस्ट फोर में ninety eight परसेंटेज हो रहा है। धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के छात्र प्रियांशु वत्स को ninety eight.2 पर्सेंट मिला है। जमशेदपुर के एसडी एसएम स्कूल सिद्धगोरा के छात्र अक्षित कुमार को ninety eight.4 प्रतिशत अंक मिला है। डीपीएस धनबाद के अभिराज अखौरी ninety eight.2 फीसद मिला है। जमशेदपुर के डीएवी बिष्टुपुर के प्रभांशु त्रिपाठी को सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में मिला ninety nine अंक।

वहीं, पटना के बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्‍कूल में पढ़ाई करने वाले प्रियांशु राज को ninety nine परसेंट अंक मिले हैं। वह अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश है। उनके पैंरेंट्स भी काफी गदगद हैं। उनके घर पर मिठाई का दौर चल रहा है। हर कोई उसे मिठाई खिलाने को आतूर है। प्रियांशु ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर एस्‍ट्रोनोमर बनना चाहता है। इसके लिए वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगा। इसके लिए फिटजी में एडमिशन भी लिया है। वह एस्‍ट्राेनोमर बनकर अंतरिक्ष के रहस्‍यों को नजदीक से देखना चाहता है, उसके बारे में पता लगाना चाहता है।

Related posts

Leave a Comment