*चरही रेलवे साइडिंग में सी बी आई की टीम ने रेलवे साइडिंग इंचार्ज को किया गिरफतार*

जानकारी के अनुसार लेन-देन से जुड़ा है मामला

*संवादाता चरही*

बुधवार को चरही रेलवे साइडिंग में सीबीआई की टीम ने दबिश दी। बुधवार को दोपहर सीबीआई की रांची से आई हुई टीम ने रेलवे साइडिंग पर दबिश दी। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने छापेमारी में चरही रेलवे साइडिंग के इंचार्ज विजय मेहता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने विजय मेहता से घंटों बंद कमरे में पूछताछ की।

जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर वहां से सीबीआई की टीम रवाना हुई। सूत्रों की माने तो विजय मेहता की गिरफ्तारी के पीछे मामला लेनदेन से जुड़ा हुआ है विजय मेहता द्वारा अपने ही एक कर्मचारी से हाजरी सेटलमेंट के लिए पैसों की डिमांड की गई थी।

इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आगे जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।सीबीआई द्वारा बंद कमरे में घंटों पूछताछ के बाद हाजिरी रजिस्टर को भी जप्त किया गया है और राँची ले गए जिसको रांची मुख्यालय से रिलीज किया जाएगा।

हालांकि मौके पर सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार कर दिया ना ही आरोपी के परिजन ने कुछ कहना उचित समझा और ना ही रेलवे साइडिंग के किसी स्टाफ ने कोई जानकारी दी सभी लोग इस मामले से बचते हुए दिखे।

सीबीआई की टीम से बार-बार पूछे जाने के बावजूद भी उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी साझा करना उचित नहीं समझा। फिलहाल इस सीबीआई की दबिश के बाद क्षेत्र में हलचल का माहौल है।

Related posts

Leave a Comment