विशेष संवाददाता द्वारा
बिलासपुर : कल्ह ही बिलासपुर में रेल यातायात बाधित करने वाले कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज कर लिया है। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम की धारा 172 के तहत आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की है। पिछले दिन को आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेसी स्टेशन के अंदर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे।
बिलासपुर में रेल रोको आंदोलन को लेकर कांग्रेसियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. स्टेशन में घुसकर कांग्रेसियों ने मालगाड़ियों को रोक दिया. इस दौरान कांग्रेसी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गए. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी भी प्रदर्शनकारियों को नहीं रोक सकेआरपीएफ ने पूरे आंदोलन की वीडियोग्राफी की है, जिसके आधार पर आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर रेलवे को बेचने के भी आरोप लगाए। दूसरी तरफ इस आंदोलन को देखते हुए स्टेशन परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। स्टेशन के हर गेट पर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी की टीम तैनात थी। बावजूद इसके कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सभा के बाद रेलवे स्टेशन में कूच कर गए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्टेशन परिसर में जमकर नारेबाजी की और पटरी पर उतर गए, जिसके चलते कांग्रेस नेताओं व आरपीएफ के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ स्टेशन में पहुंचते ही दौड़कर पटरी पर कूद गई। वहीं, कुछ लोग नागपुर छोर तक पहुंच गए और खड़ी मालगाड़ी के इंजन के सामने चढ़कर हंगामा मचाने लगे। कई नेता व कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट गए। इस बीच आरपीएफ की टीम ने कांग्रेसियों को इंजन से उतारा।यह सब बात आरपीएफ और जीआरपी बतारहे है