तिलक समारोह में जा रहे कार का हुआ भीषण सड़क दुर्घटना।

car met with accident in gomo
एक महिला की मौके पर मौत ,
गोमो। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पावापुर एनएच 2 के किनारे पर तेज गति कार ने चापाकल में पानी भर रही स्थानीय महिला को मारी जोरदार टक्कर। कार के टक्कर से महिला की घटनास्थल पर हुई मौत हो गई। वही कार भी काफी छतिग्रस्त हो कर पलट गया। कार में सवार पांच लोग भी गंभीर रूप घायल हो गए। इधर महिला की मौत से ग्रामीण काफी गुस्से में थे और जमकर हंगामा कर रहे थे। इधर कार में सवार गंभीर रूप से घायल में भी एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है।
इधर कार के संबंध में बताया जाता है की कार में सवार सभी लोग कोडरमा से लड़की पक्ष के थे और झरिया लड़का को तिलक करने जा रहे थे।
इधर घटना की सूचना पाकर हरिहरपुर पुलिस एवं तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एस एनएमसीएच धनबाद भेजा गय।
प्रत्यक्ष दर्सियों ने बताया की कार काफी तेज रफ्तार में थी और उसमें सवार शराब के नशे में धूत थे। कार फिल्मी अंदाज में सड़क से हवा में उड़ा और सड़क से करीब 10 मीटर अंदर चापानल में बर्तन मांज रही गुड़िया देवी 35 को अपने चपेट में लेते हुए सामने दीवार से टकराया। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की कार चापानल को उखाड़ते हुए दीवार को तोड़ दिया।
        इधर मौके पर हरिहरपुर पुलिस पहुंच कर मामले को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है तथा लोगों को समझा बुझा कर लाश को उठाने का प्रयास कर रही है। जबकि ग्रामीण काफी गुस्से में है और लाश को उठाने नही दे रहा। वहीं मृतक महिला गुड़िया देवी के संबंध में पता चल की उसका पति चेन्नई में काम करता है घर में दो छोटे छोटे बच्चे क्रमश 12, और 5 साल तथा एक बूढ़ी सास रहती है।

Related posts

Leave a Comment