रामगढ़, रामजी साह———————–
-रामगढ़ गुहियाजोरी सडक मार्ग के कडबिंधा पुलिस पिकेट के ठाडी हाट मोड़ के पास दुमका से रामगढ़ की और आ रहे एक सादे रंग की कार गत रात 10.30 बजे सड़क के किनारे एक आम के पेड़ से टकराकर कार में अचानक भंयकर आग लग लगा और देखते देखते पुरे कार में आग लग गया और कार जलकर खाक हो गया कार में बैठे सभी पांचों लोग शराब के नशे में थे।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि इसके पुर्व उक्त कार दुमका में एक अन्य कारण को धक्का मारकर रामगढ़ की और तेज गति से भागा हलाकि दुमका से धक्का मारकर भागने वाले कार का पिछा भी किया गया लेकिन पीछा नहीं कर पाया ।
अंत में धक्का मारकर भागने वाला कार रामगढ़ के ठाडी हाट मोड़ के पास आम की पेड़ से टकराकर कार में आग लग गया।वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना रामगढ़ पुलिस को दी,सुचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
वहीं पुलिस के पहूंचने के पहले कार में सवार पांचों सवारी भाग खड़े हुए थे।थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि चुकी आग से जले कार दुमका में भी टक्कर मारा था और दुमका सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उक्त जले कार के चालक एवं मालिक के विरुद्ध सनहा दर्ज किया जायेगा। कार पेड़ से टकराने पर पेड़ में लगी आग पेड़ के सड़क के किनारे हटाने का लोगों ने प्रशासन से किया मांग
बहरहाल जहां कार जला है उक्त आम के पेड़ में अब भी धुवां,आग उठ रहा है कभी भी पेड़ गिर सकता है कभी भी कोई हादसा हो सकता है लोगों नै पुलिस और वन विभाग से कार से टकराईं आम के जले पेड़ को हटानै की पुरजोर मांग किया है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। बहरहाल जले हुए आम का पेड़ किसी खतरे का संकेत दे रहा है।