गोमो। सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को धनबाद के सरायढेला में नंदिता सिंह के द्वारा महिलाओं और युवतियों को केक बनाना सिखाया गया। उन्होंने कहा अपने घर में ही केक बनाने का प्रयास करना चाहिए।कार्यशाला में अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को इस तरह का प्रशिक्षण समय समय पर दिया जाता रहेगा। वही प्रशिक्षण शिविर में नंदिता सिंह कहा की केक बनाने के लिए सही खाद्य सामग्री इस्तेमाल करने की जरूरत है। इस अवसर पर बबिता सिंह, श्रेया सिंह, आंचल शर्मा, सिंपल, सुनीता शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में महिलाओं को सिखाया गया केक बनाना
