अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार एवम् वाहन जप्त

बांका संवाददाता श्रीकान्त यादव

बांका में दिनांक-13.02.2025 को बेलहर थानान्तर्गत घोघा ग्राम के पास स0अ0नि0 संजीव कुमार पासवान के नेतृत्व में एक वाहन ( मोटरसाईकिल) सवार अभियुक्त रामजी कुमार,पे॰- प्रभु यादव, सा0- खौंटा, थाना- बेलहर ,जिला- बाँका ,उम्र-29 वर्ष करीब को कुल- 17.000 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवम् वाहन जप्त किया गया।

बाराहाट थानान्तर्गत बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास स0अ0नि0 सरस्वती कुमारी के नेतृत्व में दो अभियुक्तों(१) अरविंद कापरी , पे0- स्व॰ बुल्ली कापरी, सा0-कोला खुर्द , थाना- जगदीशपुर ,जि॰— भागलपुर, उम्र-51 वर्ष करीब (२) दीपक तांती , पे॰- दशरथ तांती ,सा॰- फतेहपुर , था॰- जगदीशपुर , जि॰- भागलपुर, उम्र- 40 वर्ष क़रीब को कुल 20.000 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 कटोरिया थानान्तर्गत करझौसा रेलवे स्टेशन के पास अ0नि0 गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एक अभियुक्त दिवाकर यादव,पे॰-नवीन यादव, सा0-लूरीटॉड, थाना-चांदन ,जिला- बाँका ,उम्र-21 वर्ष करीब को कुल-06.000 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related posts

Leave a Comment