बालूमाथ। थाना क्षेत्र अंतर्गत चेताग पंचायत के कोठाटाड़ में बिजली के करंट से एक मवेशी की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि कोठाटाड़ निवासी तिलक बैठा का एक मवेशी घर के समीप चारा खा रहा था की इसी दौरान 11 हजार बिजली की तार अचानक मवेशी में गिर पड़ी जिससे मवेशी का मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मवेशी मालिक को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मवेशी की मौत का सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा को मिली घटना की सूचना मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमित कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मंडल अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में खेती का समय है और इस समय किसान का इतना बड़ा नुकसान हो जाना काफी दुखद है। नियम संगत इन्हें मुआवजा दिया जाए ताकि हुए आर्थिक नुकसान का भारपाई हो सके। इस मौके पर कुलदीप बैठा, नारायण बैठा,मोहन बैठा,कालदेव उरांव,कार्तिक उरांव,रामचंद्र तूरी, दशरथ बैठा,जागेश्वर उरांव,विजय तूरी,जयप्रकाश टोप्पो,रमेश बैठा, सुंदरी देवी,मरियम टोप्पो,बसंती देवी,सहित कई लोग शामिल रहे।