गणेश झा
पाकुड़:14 नवंबर को हिरणपुर थाना क्षेत्र के हरिन डूबा जंगल के समीप अर्धनग्न अवस्था में एक महिला की सब मिली थी जिसको लेकर हिरणपुर थाना में कांड संख्या 138/22 दिनांक 14/ 11/22 दर्ज किया गया जिसमें धारा 376,302/201 लगाया गया था कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम के द्वारा छानबीन की जाए रही थी जिसके तहत महिला के पिता कुदूस शेख ने अपनी पुत्री रेशमा खातून बताया रेशमा के पिता से पूछताछ की गई उसके अनुसार जिस घर में महिला काम करती थी उस घर के ही व्यक्ति दाऊद अंसारी उर्फ पीलवा पिता स्वर्गीय आलम अंसारी कीताझोर बड़ी अलीगंज का नाम सामने आया पुलिस के द्वारा पूछताछ करने एवं शक्ति से पेश आने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि उस दिन श्रीरामपुर मेला देखने के बहाने मृतिका को अपने पल्सर मोटरसाइकिल पर 13 तारीख को लेकर गए थे चुकी महिला के पेट में बच्चे पल रहे थे जो दाऊद का था जिसको लेकर महिला के द्वारा दाऊद के ऊपर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था को लेकर महिला से हमेशा छुटकारा मिल जाए के लिए मेला देखने के बहाने शिलकुट्टी के समीप श्रीरामपुर गांव ले गया वहां से प्रेम करने के बहाने शिलकुट्टी के समीप हरिण डूबा जंगल में ले गया जहां उसके दुपट्टे से गला दबाकर मार दिया एवं तसल्ली के लिए चाकू से कई जगह जख्मी किया गया ताकि यह तसल्ली हो जाए कि मरी है या नहीं तसल्ली होने के बाद उसे छोड़कर फरार हो गया पुलिस के द्वारा 3 दिनों के अंदर इस कांड का उद्भेदन किया गया पुलिस को हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू भी मिला जिसे बरामद कर लिया गया विशेष टीम में अजीत कुमार विमल पुलिस उपाधिक्षक पाकुड़ हिरणपुर थाना प्रभारी अमर मिंज अवर निरीक्षक रोशन कुमार सिंह सहायक अबर निरीक्षक राजेश कुमार तकनीकी पुलिस अधिकारी गुलाम प्रसाद यादव एवं हिरणपुर की सशत्रबल की अगुवाई में कांड का उदभेदन किया गया।