साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर पुलिस लाईन शिव मंदिर के समीप से शुक्रवार की सुबह एक महिला के गले से सोने का चैन छीनने वाले दो स्नेचर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जहां इस मामले को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आज़ाद नगर निवासी एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस लाइन के समीप सोने का चैन छीनकर मौके पर से दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। उधर चैन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस अधिक्षक कुमार गौरव ने सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में जिरवाबाड़ी थाना, नगर थाना व मुफ़स्सिल थाना की पुलिस से शहर की नाकेबंदी करा दी। उधर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने गोपालपुल के पास वाहन जांच के दौरान लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया जिसके बाद दोनों बाईक सवार युवक अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी जिसके बाद नगर थाना प्रभारी ने झपट्टा मारकर सड़क पर गिरा दिया। उधर सड़क पर गिरते ही दोनों युवक पैदल पब्लिक हाई स्कूल के पीछे से रसूलपुर दहला मोहल्ले में घुस गए जहां पीछे पीछे पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घरों की तलाशी लेने लगीं। इसी दौरान एक घर के बाहर छिपे पवन कुमार यादव उर्फ चिंटू यादव को नगर थाना प्रभारी ने खदेड़ कर दबोच लिया एवं उसकी बाइक भी जब्त कर ली। वही पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसके साथ रहने वाला एक अन्य सहयोगी गंगा नदी के रास्ते मनिहारी जाने वाला है। जहां पुलिस ने कांड के दूसरे आरोपी अजय यादव उर्फ गणेश यादव को मनिहार के गंगा नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से महिला से छीना गया सोने का चैन बरामद किया गया। वही दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि देश के कई राज्यों में जाकर वे लोग इसी तरह से सोने के आभूषण व पैसों की छिनतई करते आ रहे है। वही अजय उर्फ गणेश यादव ने तो नेपाल में भी जाकर छिनतई की है जहां उनके पास से बरामद बाइक चोरी की है। उधर दोनों ने साहिबगंज जिले में विगत एक वर्ष से हुई छिनतई की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही दोनों आरोपियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी पुलिस को दी है। उधर इस मामले में जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 115/24 दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पवन कुमार यादव उर्फ चिंटू यादव उम्र 25 वर्ष पिता शम्मी यादव एवं गणेश यादव उर्फ अजय यादव उम्र 40 वर्ष पिता स्व. कन्हैया यादव के रूप में हुई है जो बिहार राज्य के कटिहार जिला के रोतारा थाना क्षेत्र के नया टोला दुर्गा मंदिर के निवासी हैं। उनके पास से एक लाल रंग की टीवीएस अपाची बाइक, 4 पीस बाइक व डिक्की का लॉक तोड़ने का औजार, 7 पुड़िया खुजली का पाउडर, एक सोने का टूटा हुआ चैन, 1 फर्जी आधार कार्ड व कपड़े बरामद हुए हैं। वही दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में कांड संख्या 104/23, 17/24, 32/24, 61/24 तथा जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 43/24 व 44/24 के तहत पहले से कई केस दर्ज है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...