बोकारो : रील बनाने के दौरान ऊंचाई से गिरकर किशोर की मौत

बोकारो /फुसरो. फुसरो क्षेत्र में रील बनाने के चक्कर में एक हादसा हो गया. इसमें एक किशोर की जान चली गयी. मृतक कारीपनी निवासी अंबिका चौहान का 17 वर्षीय पुत्र पंकज चौहान था. वह बुधवार को मकोली ओपी क्षेत्र के कारीपनी स्थित बंद कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के सेलो एरिया में ऊपर दोस्तों संग ऊपर चढ़ कर रील बना रहा था.इसी दौरान पंकज का संतुलन बिगड़ गया और वह 30 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गया. पेड़ से टकराने के चलते उसके सिर में गंभीर चोट आयी. स्थानीय लोग उसे अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सेलो एरिया में आये दिन काॅलोनी के बच्चे खेलने व रील बनाने चले जाते हैं. पंकज चार भाइयों व एक बहन में छोटा था. मृतक के पिता रोड सेल में मजदूरी करते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Related posts

Leave a Comment