खदान में नहाने गया युवक का शव 4 दिन बाद तैरता हुआ मिला, चल रहा था रेस्क्यू
काजीरुल सेख
पाकुड़:पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालिदासपुर स्थित एक बंद पड़े खदान में बीते 3 दिन पहले एक युवक नहाने के दौरान डूब गया था। जिसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। परिजन खदान के किनारे बैठे 4 दिनों से परेशान थे। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने स्थानीय गोताखोर को लेकर शव को खोजने की कोशिश की थी पर वह भी नाकाम साबित हुई। बीते रात धनबाद के एनडीआरएफ की टीम को भी पाकुड़ बुलाया गया था। लेकिन उन लोगों के पहुंचने से पहले ही आज सुबह 8:00 बजे करीब युवक का शव खदान में तैरता हुआ देखा गया। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एनडीआरएफ की टीम को लेकर। पहुंच तैर रहे शव को निकाला। इधर परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोना जोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
हालांकि चर्चा यह है कि शव को निकालने में जिला प्रशासन विफल साबित हुआ। 4 दिनों से लगातार युवक का परिजन शव के इंतजार में आंसू बहा रहे थे।परिजनों ने जिला प्रशासन का आस छोड़ दिया था। आपको बता दें कि पाकुड़ जिले में ज्यादातर ऐसे खदान है जिसमें पानी भरा हुआ है। मौत का कुआं बना कर खदान संचालक चैन की नींद सो रहे हैं। खनन विभाग और खदान संचालक की मनमानी के कारण बंद पढ़े खदानों ने न जाने कितने लोगों को निगला है। नहाने गए युवक कि फिलहाल कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी वह अपना घर संसार बसाने को था। लेकिन इस खदान ने युवक का भविष्य और सपने चकनाचूर कर दिया।