गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के पचम्बा थाना इलाके के कमरशाली गांव के नाले में सोमवार की अहले सुबह एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला। दिन चढ़ने के साथ ही जैसे इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो कई ग्रामीण नाले के समीप पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने भी देखा की नाले में एक शिशु का शव पड़ा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि कमरशाली के आस-पास चल रहे कई अवैध नर्सिंग होम के कारण अक्सर इस इलाके में रह रहकर नवजवात शिशुओं का शव पड़ा मिलता है। क्योंकि इन अवैध नर्सिंग होम में गर्भपात कराने आई महिलाओं के गर्भपात के बाद नवजात का शव इसी तरह नाले में फेंक दिया जाता है। इससे पहले भी नाले में कई बार नवजात शिशुओं का शव मिल चुका है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को भी दिया।
नाले पर पड़ा मिला नवजात शिशु का शव
