गोमो। तोपचाँची थाना क्षेत्र के तोपचाँची गोमो रोड स्थित सब्जी मार्केट के समीप अचानक मोटरसाइकिल एक जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। मोटरसाइकिल सवार पिंटू मोदी सहित सड़क के बगल में सब्जी बेच रही पांच महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सुचना पाकर तोपचाँची इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जयराम प्रसाद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर राहत कार्य में जुटे। फौरण सभी घायलों को ईलाज के लिए धनबाद भिजवाया और बिस्फोट के कारणों की जांच में जुटे। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि गोमो लोको बाजार शिव मंदिर रोड़ निवासी पिन्टू मोदी अपनी होण्डा बाईक से बगोदर से अपने घर गोमो जा रहा था, उसके पास विस्फोटक सामग्री रही होगी। वह जैसे ही तोपचाँची पहुँचा एक जोरदार आवाज के साथ मोटर साइकिल ब्लास्ट कर गया जिसमें पिंटू मोदी का दाहिना पैर जांघ के पास चिदङे उड़ गये। वहीं सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रही चार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । इधर विस्फोट के साथ ही बारूद और तार के गुच्छे इधर उधर बिखर गई। मौजूद लोगों ने आशंका जताया कि पिंटू संभवतः बिस्फोटक सामग्री ले जा रहा था और शॉट कर ब्लास्ट हो गया। घायलों में शुशीला देवी, वैशाखी देवी, बुधनी देवी सहित दो महिला और भी है । सभी घायलों का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।लोगो ने बताया कि विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर की रेडियस में सुनाई दी और आसपास के घरो के कांच टुट गया । वहीं थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है, जांच की जा रही जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।
Related posts
-
हरिना में इंडिया गठबंधन की विशाल विजय जुलूस
झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने एवं हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी... -
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
गणित विषय में तोपचांची की बेटी पूनम बनी द्वितीय टॉपर।
गोमो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया...