चान्हो।टांगर पंचायत भवन के सभागार में अमर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस चान्हो प्रखंड कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एनामुल हक के अध्यक्षता में मनाया गया |कार्यक्रम का आगाज मौलानॎ महमुद ने कुरान पाक की तिलावत से हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव सह रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के प्रभारी जियाउल रहमान उपस्थित थे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सन 1857 ईo की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का छक्का छुड़ाने वाले और अंग्रेजों को नाकों तले चना चबाने वाले झारखंड की माटी के लाल शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह जी की शहादत को सलाम |शहीद शेख भिखारी का जन्म रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के खुदिया लोटवा गांव में हुआ था, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के सहयोगी थे उन्होंने 1857 ईo के विद्रोह में बड़कागांव की फौज में रांची एवं चाईबासा से नवयुवकों को भर्ती कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | 8 जनवरी यानी आज ही के दिन 1858 ईo को चुट्टुपालु रामगढ़ घाटी में एक पेड़ की डाली से लटका कर फांसी दे दी गई थी मौके पर विशिष्ट अतिथि रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक अध्यक्ष अख्तर हुसैन, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद लाल, यूथ कांग्रेस मांडर विधानसभा अध्यक्ष रिजवान अन्सारी, समाजसेवी सह वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद गयास, इस्माइल अंसारी, नूरी खातून, जमाल अंसारी, मुख्तार अंसारी, अनिसुर रहमान, साजिद अंसारी, हाफिज मोहम्मद अलाउद्दीन, विष्णु उरांव, फुलमनी देवी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे |
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...