संथाल परगना में भाजपा को अपनी प्रतिष्ठा बचाना मुश्किल: कांग्रेस

BJP to save its reputation in Santhal Pargana: Congress

News Agency : प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे एवं डाॅ0 राजेश गुप्ता ने कहा कि संथाल परगना की तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा को अपनी प्रतिष्ठा बचानी मुश्किल हो गयी है। तीनों सीटों पर प्रचण्ड बहुमत से महागठबंधन की जीत होने जा रही है।

जबकि रघुवर सरकार द्वारा जमीन संबंधित कानून सीएनटी/एसपीटी में छेड़छाड़ और यूपीए लैंड बिल 2013 में संशोधन से झारखण्ड के आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ स्वाभाविक रोष है। जिसकी प्रतिक्रिया चुनाव में आदिवासी समुदाय भाजपा के खिलाफ वोट देकर करेगा। याद रहे कि रघुवर सरकार के फैसले जिसने आदिवासी परम्परा व आस्था को भी चोट पहुॅंचाने का काम किया है वे आज भाजपा पर भारी पड़ रहे हैं। पेशा कानून में ग्रामसभा के निर्णय और राय को सर्वोपरि माना गया है। परन्तु रघुवर सरकार ने ग्रामसभा के अधिकारों को निष्प्रभाव करने के लिए ग्राम विकास समितियों का गठन कर डाला।

इस निर्णय से आदिवासी समाज में भारी उबाल आया। रघुवर सरकार के राजनीतिक फैसलों के फलस्वरूप आदिवासियत को चोट पहुॅंची है के कारण पूरे राज्य में और खासकर आदिवासी सुरक्षित सीट पर तो भाजपा को सीट बचाना बिल्कुल असंभव हो गया है। राजमहल-दुमका आदिवासी बहुल होने के कारण और गोड्डा में गठबंधन के कारगार होने के कारण यूपीए तीनों सीटों पर विजय पताका फहरायेगी।

प्रदेश काॅंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता ने कहा कि गोड्डा में किसानों का उपजाउ जमीन अडाणी ग्रुप को देने में झारखण्ड सरकार ने केन्द्र सरकार के निर्देशों के तहत किसानों की नहीं सुनी। बंगला देश को बिजली आपूर्ति करने वाले बिजली प्लांट के लिए स्थानीय प्रशासन ने जबरन भूमि का अधिग्रहण किया। भूमि अधिग्रहण में एलए.आर.आर अधिनियम के तहत भूमि अधिग्रहण करते हुए सामाजिक प्रभाव मूल्याकंण, सार्वजनिक उद्देश्य, औचित्य, अधिग्रहण से पहले प्रभावित परिवारों की सहमति, आदिवासियों और दलितों के लिए भूमि मुआवजा और निर्णय लेने में पारदर्शिता और भागीदारी को या तो कम किया गया या नजर अंदाज किया गया है।

आदिवासी, मूल वासियों और राज्य में रहने वाले तमाम लोगों के सामूहिक संघर्ष के कई दशक के बाद झारखण्ड 2000 में अलग राज्य के रूप में गठित किया गया लेकिन यह विडम्बना ही है कि eighteen वर्षों के झारखण्ड गठन में nine वर्ष डबल इंजन की सरकार और half-dozen वर्ष भाजपा की सरकार यानि fifteen वर्षाें में भाजपा की सरकार ने राज्य की जनता का जीना हराम कर दिया है। पूरे झारखण्ड से भाजपा का सफाया हो जायेगा।

Related posts

Leave a Comment