भाजपा अजामो विभिन्न मांगों को लेकर रविंद्र चौक में दिया धरना
पाकुड़ ।पाकुड़ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत रविदास के नेतृत्व में पलामू जिला के मुरुमातु के पांडु थाना क्षेत्र से उजाड़े गये महादलित मुसहर परिवार को उनके पैतृक जमीन पर बसाने को लेकर पाकुड़ में एक दिवसीय धरना रविंद्र चौक में दिया गया.
धरना कार्यक्रम के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त महोदय,पाकुड़ से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत रविदास ने कहा कि जब से राज्य में झाऱखण्ड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल की महागठबंधन वाली सरकार आयी है तब से लेकर अभी तक राज्य के कई जिलों में दलितों की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने का मामला बढ़ा है। आये दिन राज्य के किसी न किसी जिला से ऐसी खबरें अखबारों की सुर्खियों में होती है।
उन्होंने कहा कि पलामू जिला के मुरुमातु गांव के महादलित बस्ती, जहां मुसहर समाज के करीब 55 से अधिक लोग पिछले कई दशकों से रहते आ रहे है। दिनांक 29 अगस्त 2022 को मुरुमातु गांव के ही मुस्लिम समाज के लोगों ने दलित परिवारों के डरा धमका कर उनके घरों पर कब्जा कर लिया। पहले तो मुस्लिमों ने दलितों की बस्ती को घेर लिया और फिर उन्हें डरा धमका कर जबरदस्ती गाडियों में डाल कर बस्ती से काफी दूर बीच सड़क पर छोड़ दिया। इतना ही नहीं मुस्लिमों ने उनके बनाये हुए झोपडियों को भी तोड़ दिया और विवादित स्थान पर देर रात बुलडोजर चला कर उनके घरों को जमीनदोज कर दिया। महोदय, मुरुमातु गांव में दलितों की बस्ती में बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष एवं छोटे बच्चे भी शामिल है, जिन्होंने 29 अगस्त 2022 को पूरी रात आसमान के नीचे रात गुजारी।
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने कहा कि इस मामले में जब स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फिर से पीडित पुरिवारों को विवादित जमीन पर बसाने की कोशिश की तो मुस्लिम समुदाय की महिलाओं और बच्चों ने पुलिस के साथ जोर जबरदस्ती की और उन्हें वापस जाने को मजबूर कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसकी सूचना राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग, नई दिल्ली को दी। जिसके बाद आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद घटनास्थल पर जा कर जांच की और सभी तथ्यों को सही पाया। इस मामले में आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को भी दिल्ली तलब किया है।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, आपके माध्यम से राज्य सरकार से मांग करती है कि सभी महादलित समाज के लोगों को वापस उनके पैतृक जमीन पर बसाया जाये, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अविलंब दिया जाये, सभी महादलितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार ले, सभी पीड़ित महादलित मुसहर परिवार को मुआवजा दी जाये और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाये और दोषी अधिकारियों क्षेत्र के सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित किया जाये। इस मौके पर इस जिला उपाध्यक्ष अमृत पांडे अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री अजय दास,नगर अध्यक्ष पंकज साह, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,सुमित भास्कर, अभिषेक दास, वासुदेव रविदास,सदानंद रजवाड़, सुभाष रविदास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए.