News Agency : कर्नाटक में एक महीने तक सियासी उठापटक देखने को मिली। भाजपा को इसमें कामयाबी मिली, कांग्रएस-जेडीएस की सरकार गिर गई और भाजपा ने नई सरकार का गठन किया। कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में भाजपा, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के भाजपा नेता और सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने एक बड़ा दावा किया है। मंत्री गिरीश महाजन का दावा है कि कांग्रेस और एनसीपी के कम से कम 50 विधायक, भाजपा के संपर्क में हैं। बता दें, महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावों से ठीक पहले वहां की राजनीति में भी सियासी उठापटक शुरू हो गई है। मंत्री गिरीश महाजन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब एनसीपी के कई नेता पहले ही पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। भाजपा के मंत्री गिरीश महाजन के दावों में सच्चाई भी दिखती है। इससे पहले एनसीपी की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने कहा था कि वह भाजपा में शामिल होना चाहती हैं, क्योंकि एनसीपी का अब कोई भविष्य नहीं है। चित्रा वाघ ने कहा था कि कई विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। कांग्रेस महाराष्ट्र में लड़खड़ा रही है और ऐसी ही स्थिति बनी रही तो कुछ हफ्तों में एनसीपी भी कमजोर हो जाएगी। एनसीपी में इनदिनों लगातार इस्तीफों का दौर चल रहा है। एक के बाद एक पार्टी के तीन बड़े नेताओं के इस्तीफों से एनसीपी कमजोर हुई है। 26 जुलाई को पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। 25 जुलाई को पार्टी के मुंबई प्रमुख सचिन अहीर पहले ही शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। अब खबर है कि पूर्व मंत्री मधुकर पिचड के बेटे और एनसीपी विधायक वैभव पिचड भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव से पहले एनसीपी ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे का ऐलान किया है।अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 240 सीटों पर सहमति बन गई है। शरद पवार ने कहा, ‘हम बाकी बची सीटों के लिए और भी राजनीतिक दल के संपर्क में हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले 8 से 10 दिन में सभी सीटों को लेकर फैसला हो जाएगा।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...