गोमो में बिरसा फोर्स कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का हुआ आयोजन।

गोमो। गोमो के मिशन स्कूल परिसर में बिरसा फोर्स का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिरसा फोर्स के सुप्रीमो अजमुल अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर लोगों को एक जुट होकर अपने अधिकार के लिए आगे आने की सिफारिश की गई। इस मौके पर कई वक्ताओं ने इस बार विधानसभा में अजमूल भाई को विधानसभा में भेजने का संकल्प लिया। वहीं अजमूल अंसारी ने जनसभा में मौजूद लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वक्त आ गया है जनता को अपने हक अधिकार के लिए इकठ्ठा होने का वरना हम अपने आने वाली पीढ़ी के हक अधिकार को खो देंगे। झारखंड बने 24 साल बीत गए,अब सही वक्त आ गया है टुंडी के लोगों को कि पिछले 24 सालों का हिसाब मांगे कि टुंडी का विकास की रफ्तार इतनी धीमी क्यूं है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में टीचर नही लोगों को अभी भी मिट्टी और कच्चे घरों में रहना पड़ रहा, गरीबी चरम पर है, हर दिन सैकड़ो लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे इन सवालों का जवाब मांगना होगा। अगर टुंडी को फिर से पूर्ण विकास चाहते हैं तो कुछ अलग फैसला लें और अलग तरह का नए चेहरे का चुनाव करे। आगे उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का साथ मिलेगा और मुझे चुनकर भेजने का काम करेंगे तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आवाज बनूंगा और टुंडी की सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर सैकड़ों महिला एवं पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment