गोमो। टुंडी विधान सभा क्षेत्र के भुइयां चितरो स्वाद होटल के पास बिरसा फोर्स प्रधान कार्यालय का उद्घाटन बिरसा फोर्स के संस्थापक अजमूल भाई के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान अजमूल भाई ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कहा की टुंडी की जनता के कहने पर आगामी विधानसभा का चुनाव मैं लड़ने जा रहा हूं। यहां के सांसद विधायक को यहां की जनता से कोई मतलब नहीं है। यहां की सड़कें बदहाल है। करोड़ों का बना हॉस्पिटल में न डॉक्टर है न दवाई है। यहां के सांसद और विधायक अपनी प्रॉपर्टी बनाने में लगे हुए हैं। युवा रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। आदि बातें उन्होंने कही। मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
