दो स्कॉर्पियो चोरी मामले का पाकुड़ पुलिस ने किया उद्वेदन अपराधी हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के भगतपाड़ा पाकुड़ से 2 स्कॉर्पियो चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर चोरों व स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।दो स्कॉर्पियो के साथ सातीर चोर गिरफ्तारइस संबंध में पाकुड़ नगर थाना में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितंबर की रात लगभग 2:00 बजे भगत पाड़ा निवासी जगदीश प्रसाद भगत के घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या एस 11 डब्लू बी 66 ए सी 8905 व एस 7 जेएच 16 डी 1201 चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में जगदीश भगत की लिखित आवेदन पर पाकुड़ नगर थाने में कांड संख्या 245/24 दिनांक 29.9.24 धारा 309 (2 ) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।मामला के उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि विशेष टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सहयोग से बिहार के गोपालगंज मुजफ्फरपुर वैशाली जिला में छापामारी कर कुल तीन सातीरों में से सत्रोहन कुमार उर्फ चंदन ग्राम अघोरिया बाजार ,स्थान शनिचरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार एवं राजा उर्फ़ मोहम्मद अली ग्राम महेशपुर थाना हथा जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि तीसरा अभियुक्त फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी के एक स्कॉर्पियो गोपालगंज सिवान जिले के थाने में है जिसे जप्त कर लिया गया है। जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लाई जाएगी दूसरी स्कॉर्पियो अपराधियों द्वारा वैशाली जिले के बालिगांव थाना अंतर्गत कबाड़ी वाला को बेच दिया गया था एवं जो गाड़ी कबाड़ी वाले द्वारा कटवा दिया गया है।चोरी के गाड़ी खरीदने का आरोप में कबाड़ी वाला को भी गिरफ्तार किया जाएगा। कबाड़ी वाले के यहां से गाड़ी के पार्ट्स बरामद कर पाकुड़ थाना लाया गया है। एक प्रश्न के उत्तर भी उन्होंने बताया कि इन अपराधियों द्वारा बिहार और झारखंड में गाड़ी चोरी के अनेक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दोनों सातिर अपराधी अंतरराज्य गिरोह के सदस्य हैं एवं मास्टरमाइंड है। उन्होंने यह भी बताया कि इस चोरी मामले में कहीं ना कहीं कोई ना कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल है। अनुसंधान के द्वारा उन्हें भी गिरफ्त में लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि यह बहुत ही चुनौती पूर्ण मामला था। किंतु पुलिस ने अपनी सूझबूझ से जल्द ही उद्वेदन करने में सफलता प्राप्त की ।हमें उन पर गर्व है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीछापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अभिषेक कुमार नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक विकर्ण कुमार संजीव कुमार झा राहुल गुप्ता अनूप कुमार सिंह दिलीप कुमार बास्की, सनातन माझी अवधेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment