रामगढ़, रामजी साह*-,
24 घंटे में बाइक की दुसरी घटना,चोरों के आंतक से लोग बेहाल।
रामगढ़:इन दिनों रामगढ़ बाजार में बाइक चोरी , मोबाइल चोर का आंतक से ग्रामीणों में खलबली मच गई है। रामगढ़ बाजार और प्रखंड मुख्यालय परिसर पर 24 घंटे के अंदर दो बाइक चोरी कर चोरों ने पुलिस का नींद उडा दिया है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ प्रख़ंड के सिलठा ऐ पंचायत के पुर्व पंचायत समिति सदस्य अपनी पत्नी वर्तमान पंसस के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में विगत शुक्रवार को सोहराय मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे। वे अपनी बाइक मुख्यालय परिसर में बने पोर्टिको में बाईंक खड़ा कर समारोह में शामिल होने चले ग्रे। कार्यक्रम समाप्त होने पर जब वे बाइक पर के पास आते तो बाइक गायब पाया। उन्होंने इसकी सूचना बीडीओ को यह दिया बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालने पर पाया कि एक आदमी चेहरे को तोलिया से ढक कर बाइक लेकर हंसडीहा की और चला गया।वह बाइक सवार शुक्रवार को हर जगह बाइक की तालाश किया लेकिन बाइक नहीं मिला । आखीरकार पंसस पवन राय ने शनिवार को बाइक चोरी मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज हेतु आवेदन दिया है।यहां बता दें कि 24 घंटे के अंदर चोरों ने दो जगह से दो बाइक चोरी कर पुलिस के नींद उडा दिया है ।चोरों ने विगत5 जनवरी को रामगढ़ बाजार के लखनपर रोड में एक घर के आगे से एक बाइक की चोरी कर लिया था और 6 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय परिसर से दुसरी बाइक चोरी कर लोगों तना पुलिस दोनों का नींद उडा दिया है।इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।