राजनीतिक संवाददाता द्वारा
पटना : बिहार के मंत्री बिजेंद्र यादव की तबीयत ज्यादा खराब है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया। बिजेंद्र प्रसाद यादव का एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज चल रहा है। पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर ही उनके परिजन दिल्ली एम्स लेकर गए हैं।
ऊर्जा, योजना और विकास विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। पटना के आईजीआईएमएस में उनको भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों तक उनका इलाज किया गया। फिर डिस्चार्ज कर दिया तो पटना के घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। मगर उनकी तबीयत फिर खराब हो गई।
इस बार मंत्री बिजेंद्र यादव की तबीयत खराब हुई तो डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दे दी। पटना आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनसे मिलने आईजीआईएमएस अस्पताल मिलने के लिए गए थे। बिजेंद्र प्रसाद यादव को हार्ट में गंभीर समस्या है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही वो लगातार बीमार चल रहे हैं।
मंत्री बिजेंद्र यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबित उनके सीने में पानी भी मिला है। पटना में इलाज के बाद उनको राहत मिली थी, घर पर ही डॉक्टरों के निगरानी में रह रहे थे। मगर जब फिर तबीयत खराब हुई तो उनको दिल्ली एम्स ले जाने की सलाह दी गई। सोमवार शाम को दिल्ली भेजा गया।