एयर स्ट्राइक को लेकर देश भर में जारी राजनीति के बीच बिहार में कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. इस नेता ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने को न केवल गलत बताया बल्कि पार्टी से भी इस्तीफा देते हुए कहा कि लोग कांग्रेस को पकिस्तानी का एजेंट समझने लगे हैं.
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को एक साथ पार्टी और प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने को गलत बताया. विनोद शर्मा को हाल में ही कांग्रेस की जम्बो कमिटी में प्रवक्ता पद पर फिर से लाया गया था.
शर्मा ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजते हुए लिखा कि मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है. उन्होंने चिट्ठी में कांग्रेस पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शर्मनाक बताया. शर्मा ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना को मनोबल तोड़ने वाला बताया और कहा कि ऐसे ही कारणों से कांग्रेस की स्थिति बुरी हो रही है और लोग कांग्रेस को पकिस्तानी का एजेंट समझने लगे हैं. शर्मा ने कहा कि मेरे लिए पार्टी से उपर देश है और देश ही सभी मुद्दों से उपर और सर्वोपरि है.