बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, आरजेडी ने दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी को दिया टिकट

(एजेंसी), बिहार में कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बड़ा झटका दिया है। आरजेडी ने बिहार के पूर्व वित्त मंत्री और पार्टी के कद्दवार नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को दरभंगा से टिकट दे दिया है। पार्टी ने दरभंगा के अलीनगर से विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी को पार्टी का सिंबल दे दिया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी लगातार दरभंगा लोकसभा सीट पर कीर्ति आजाद को चुनाव लड़वाने के लिए दावा कर रही थी। हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद ने गुरुवार की सुबह ही दरभंगा सीट पर दावा ठोका था। इसके पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कहा था कि किसी भी हाल में दरभंगा सीट नहीं छोड़ सकते हैं। इस लेकर दिल्ली में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की देर रात बैठक हुई थी। इसमें सभी नेताओं ने आरजेडी के रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।सू्त्रों ने बताया कि कांग्रेस के कई नेताओं ने महागठबंधन से अलग होने की वकालत भी की थी।

दरभंगा सीट पर आरजेडी के द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के फैसले से तो यह तय हो गया है कि सब कुछ ठीक नहीं है। गुरुवार को बिहार कांग्रेस के आला नेताओं की राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। इस मुलुकात के दौरान बिहार के तमाम पहलुओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के नेताओं की वकालत को तरजीह देते हुए महागठबंधन खत्म करने का फैसला ले सकते हैं, या फिर किसी भी परिस्थिति में इस जारी रखने की बात कहते है। ज्ञात हो कि तीन राज्यों में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष साफ शब्दों में कह चुके हैं कि हम (कांग्रेस) अब बैकफुट पर नहीं खेलने वाली है।

Related posts

Leave a Comment