हजारीबाग। सदर प्रखंड स्थित गुरहेत पंचायत के धवैया गांव में भव्य शिव मंदिर का उद्घाटन का शुभारंभ 18 जनवरी को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण से शुरू आचार्य सहदेव पंडित एवं सुरेश पांडे के अलावे बनारस के ज्ञानी पंडितों के द्वारा किया गया।
इस शिव मंदिर उद्घाटन का भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ज्ञानी पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ हुआ तत्पश्चात ध्वजारोहण एवं भूमि पूजन हेतु सभी गांव वाले पूरे गांव का भ्रमण नाच गान एवं शिव भगवान का जयकारा लगाते हुए किए।
इस शिव मंदिर का निर्माण में लगभग 25 वर्षों के बाद आज मंदिर का उद्घाटन का शुभारंभ होते देख सभी श्रद्धालु भक्ति भाव में विभोर हो गए , सभी ग्रामीण जनता भक्ति में लीन नजर आए। यह नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर उद्घाटन का महायज्ञ 6 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा साथ ही साथ प्रति दिन जागरण एवं भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य शिव मंदिर बनाने में गांव के लोगों के द्वारा तन मन एवं धन से सहयोग किया गया साथ ही साथ कई बाहरी श्रद्धालु जो शिव भक्त हैं उनके द्वारा भी इस मंदिर बनाने में सहयोग किए हैं। मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में वैसे श्रद्धालु जो कुछ कार्यक्रम या सहयोग करना चाहते हैं वे कृपया निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सहयोग कर सकते हैं तथा पुण्य का भागी बन सकते हैं ।
7667936982 7294955503कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष शंभू यादव सचिव चेतन चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष बंगाली राम अबोध चंद्रवंशी, महेंद्र यादव, नेमीचंद यादव, संदीप चंद्रवंशी , संतोष यादव, मनोज यादव, शंकर चंद्रवंशी, सिकंदर मंटू मनीष राजेश टिंकू सनी कृष्णा विकास जयपाल दीपक सुबोध रवि विक्रम मनीष विवेक राहुल शेखर प्रमोद सागर दुर्गेश नीरज रूपेश नितेश मुन्ना सोनू आदि लोगों का भूमिका काफी सराहनीय रहा ।