मरीज के लिए जी का जंजाल बना भब्या ऐप

नेटवर्क खराब डॉक्टर और मरीज दोनों परेशान

रिपोर्ट / संजय सोनार

कुर्था (अरवल) स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों के इलाज के दौरान भब्या ऐप लॉन्च किया है ताकि स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के इलाज के बाद उनका सारा रिकॉर्ड भब्या ऐप पर लोड हो जाए लेकिन दुख इस बात की है कि कुछ दिनों से नेटवर्क प्रॉब्लम रहने के वजह से उक्त ऐप एक तरफ जहां मरीजों के लिए जी के जंजाल बना हुआ है तो दूसरी तरफ चिकित्सकों के लिए भी परेशानी का सबब बनता दिख रहा है कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की माने तो विगत तीन दिन से नेटवर्क प्रॉब्लम चल रहा है जिसके वजह से भव्या एप काम नहीं कर रहा है मजबूरन मरीजों को घंटो कतार में बैठना पड़ रहा है हालांकि मरीजों का तो किसी तरह इलाज हो जा रहा है लेकिन भब्या ऐप नेटवर्क प्रॉब्लम के वजह से मरीजों का रिकॉर्ड लोगों का रिकॉर्ड उक्त ऐप पर नहीं चढ़ पा रहा है आए दिन कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों मरीज की भीड़ में बढ़ती है लेकिन सुबह से ही नेटवर्क गायब रहता है एक तरफ जहां चिकित्सक नेटवर्क का इंतजार करते हैं तो दूसरी तरफ बाहर कतारवद्ध बैठे मरीज चिकित्सकों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार ने बताया कि नेटवर्क बिगत तीन दिनों से नहीं है जिसके वजह से भब्या ऐप से मरीजों के इलाज करने में काफी परेशानी हो रही है मजबूरन मरीजों को पूर्व की भांति रजिस्टर मेंटेन कर इलाज किया जा रहा है जिसके वजह से लोगों के आंकड़ा एप पर लोड नहीं हो पा रहा है।

Related posts

Leave a Comment