गैलेक्सी हाई स्कूल हजारीबाग में “ बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” (बेकार की चीजों में से उत्तम चीज बनाना) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही लगन और खूबसूरती के साथ किया।
अनउपयोगी वस्तुओं को प्रयोग में लाकर एक बेहतरीन प्रदर्शन दियासभी को जानकर खुशी होगी कि सभी बच्चों ने खाली बोतलों, पुराने फाइबर बोर्ड और कुछ अन्य चीजों से क्राफ्ट आईडियाज को बनाया था, जैसा कि फूलदान, पंखे के झाड़ू और रूमालो के धागो में बनी चीजों में बदल दिए।
बोतलों पर कलर वर्णित किए। अतः बेकार सामग्री से क्राफ्ट आइडियाज बनाने के इस सुनहरे मौके को इन्होंने बहुत ही बखूबी से प्रस्तुत किया। बता दें कि गैलेक्सी हाई स्कूल संस्थान के द्वारा लगातार इस तरह के आयोजन करा कर बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है गैलेक्सी हाई स्कूल के द्वारा बेहतर शिक्षा के साथ सभी छात्र छात्राओं के आत्मविश्वास को इस तरह के इवेंट्स के माध्यम से नई ऊर्जा प्रदान की जा रही है।