रामगढ़, रामजी साह
बीडीओ द्वारा गीत 18 टीम करेंगें योजनाओं की जांच,
बीडीओ ने किया क्षेत्र भ्रमण ,बांटे कंबल
रामगढ़(प्रखंड) अंतर्गत सिलठा बी पंचायत में शुक्रवार को पंचायत के सभी 18 गांवों में कार्यान्वित लोक कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा योजनाओं के स्थल निरीक्षण के लिए 18 टीमें बनाई गई थी तीन सदस्यी टीमों में रोजगार सेवक, पंचायत सचिव तथा शिक्षा विभाग के सीआरपी को रखा गया था जबकि जांच टीम के पर्यवेक्षण के लिए कनीय अभियंताओं को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था पंचायत के सभी 18 गांव में अलग-अलग टीमों के द्वारा विकास, मनरेगा, पीएम आवास, समाज कल्याण, कल्याण ,शिक्षा ,आपूर्ति से संबंधित योजनाओं की जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा भी कई गांव में योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही सिलठा बी पंचायत सचिवालय का भी बीडीओ के द्वारा निरीक्षण किया गया बीडीओ ने पंचायत सचिव को कई आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण विगत कई वर्षों से योजनाओं का निरीक्षण नहीं होने के कारण बिचौलियों के द्वारा मनमाने ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा था जिस कारण लगातार सिलठा बी पंचायत की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण होने से बिचौलियों में हड़कंप देखा जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी 18 टीमों के द्वारा जांच प्रतिवेदन जमा किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।