गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में ब्लॉक के सभी कर्मियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें मनरेगा, आवास, पेंशन, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना आदि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। तथा मईया सम्मान योजना के तहत लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का आदेश बीडीओ द्वारा दिया गया। प्रधान मंत्री आवास योजना एवं अबूवा आवास योजना तथा मनरेगा योजनाओं की गति में तेजी लाने के साथ मानव दिवसों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही 15वीं वित्तीय अंतर्गत विशेष राशि का नियमानुसार खर्च करने का आदेश दिया गया। तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आज की बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिओं रोजगार सेवकों एवं अन्य कर्मियों का वेतन मानदेय अगले आदेश तक स्थगित करते हुए अनु स्पष्टीकरण की मांग बीडीओ द्वारा किया गया।
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
