दो दिवसीय बेसलाइन सर्वेक्षण जिलास्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
पाकुड़/ डायट भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एफ एल एन एंव बेसलाइन सर्वेक्षण हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले के 86 विद्यालयों में वर्ग तीन के चिन्हित बच्चों का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा। टैंगरीन एप के द्वारा डिजिटल तरीके से सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य एफआई (क्षेत्र अन्वेषक) द्वारा किया जाएगा। घनश्याम चौबे एंव संदीप चौबे के द्वार विस्तृत जानकारी दी । प्रशिक्षण प्रभारी उज्वल ओझा ने बताया कि दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर बीआरपी अमृत ओझा, मो बदरुल हुसैन, उमाकांत साह, सीआरपी कैलाश भगत, निहार रंजन सरकार, बरुण कुमार, राजेश कुमार यादव, प्रवीण चन्द्र दास, नुरुल , ताईजूद्दीन शेख, बबीता बगाड़ीया, शिक्षक दिलीप कुमार राय, मृण्मय राय, सत्यजीत दास, सुरेश वर्मा, पूर्ण चन्द्र मंडल, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष राउत, रंजीत रंजन , मुश्ताक अहमद समेत अन्य मौजूद थे।