संवाददाता प्रिंस मिश्रा
बरहरवा: रेल आरपीएफ ने शुक्रवार की अहले सुबह आनंद बिहार ट्रेन के बोगी में छापेमारी कर 45 पीस केन बुडवाईजर प्रीमियम बरामद किया है। जहां बरहरवा आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में सीपीडीएस टीम सहायक उपनिरीक्षक आर के तिवारी, एचसी एमडी ई. हुसैन, मंजेश कुमार और सीटी सुमन कुमार अन्य आरपीएफ के टीम ने बरहरवा रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आनंद बिहार ट्रेन पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेन के जनरल बोगी में सीट के नीचे से एक सफेद रंग का बिमल बैग पड़ा मिला जहां सीट पर बैठे यात्री से जब उक्त बैग के बारे में पूछताछ किया गया तो किसी ने बैग के बारे में जानकारी नही दे पाया। उसके बाद बैग को खोलकर देखा गया जिसमें 45 पीस बीयर बुडवाईजर अवैध बियर बरामद किया गया जिसके बाद बैग को ट्रेन से नीचे उतारकर जब्त कर आरपीएफ ऑफिस बरहरवा लाया गया। उधर आनंद बिहार ट्रेन से बरामद किए गए 45 पीस केन बुडवाईजर प्रीमियम बीयर को उत्पाद विभाग साहिबगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।