बैंक ऑफ़ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने धनबाद का दो दिवसीय दौरा किया।

गोमो। बैंक ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने 6 फरवरी को धनबाद अंचल का दौरा किया। जिसका उद्देश्य व्यापार समीक्षा बैठक एवं मार्च 2023 लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाप्रबंधक, राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (झारखंड) मनोज कुमार ने स्टार सखी योजना से सभी स्वयं सहायता समूह की महिलायों को ऋण दे कर उनका और उनके परिवार का आजीविका उठान करने के लिए बताया, कृषि क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए डेयरी फार्म , बकरी पालन , गाय पालन में कैसे अंचल के व्यवसाय को बढ़ाया जाए एवं उनसे मिलने वाले भारी मात्रा में सब्सिडी की जानकारी दी एवं राष्ट्रीय बैंकिंग समूह से आये हुए मुख्य प्रबंधक रवि कुमार ने भी कृषि के अलावा पर्सनल लोन , पारा शिक्षकों के लिए स्कीम ,पेन्शनर के लिए अतिरिक्त ऋण , एवं आरसेटी में प्रशिक्षण लेने वाले के लिए प्रशीक्षुकों को दिया जाने वाला विशेष तरह का ऋण जिससे वो लाभान्वित हो और उनका परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो पाए इसके साथ ही आंचलिक प्रबंधक, समीर कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा सभी योजनाओ का सही पालन किया जाएगा यह पुष्टि की गई ।

Related posts

Leave a Comment