*धुना पंचायत में स्कूल बच्चों को व मुस्लिम महिलाओं का खाता शिविर लगा कर खोला गया!*
आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता संतोष कुमार दास
इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड में छोटे बच्चे को खाता खोलवाने को लेकर मुस्लिम महिलाएं लगातार हो रही थी परेशान स्कूली बच्चों का सपना हुआ पूरा, Sbi बैंक का खाता खुलवाने के लिए बच्चों के परिजनों को बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहा था! आज बैंक के चार कर्मचारी धुना पंचायत अंतर्गत ग्राम सिलाड़ में टाइम कैंप लगा कर छोटे बच्चों का खाता खोला गया! पूरा मामला धुना पंचायत के सिलाड़ गांव की रुबेदा खातून की ओर से शिकायत थी की छोटे बच्चे और महिलाओं को खाता खोलवाने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया का चक्कर लगाने के बाद बैंक मैनेजर द्वारा यह कहा गया कि खाता नहीं खुलेगा। आपको बता दे की ये मामला कुछ दिन पहले का है जब धुना पंचायत के हाई स्कूल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगा हुआ था। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान एक महिला रुबेदा खातून ने बताया की मुस्लिम समाज के लिए लागु किया गया है कि जब तक बच्चे के पिता या दादा बैंक नहीं आएंगे तब तक इनका खाता नहीं खुलेगा।ऐसा ऐसा बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर ने बताया था। बैंक ऑफ इंडिया का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी सिलार गांव के बच्चों का बैंक ऑफ इंडिया में खाता नहीं खुला। लेकिन एसबीआई इटखोरी ब्रांच के बैंक मैनेजर के सहयोग से आज सिलार गांव के मुस्लिम बच्चों का बैंक अकाउंट सिलार गांव में शिविर लगाकर खोला गया। जिन बच्चों का खाता बैंक मैनेजर के सहयोग से खुला उन बच्चों के अभिभावकों ने एसबीआई बैंक के मैनेजर का हृदय से आभार व्यक्त किया और सिलार गांव के मुस्लिम बच्चों के अकाउंट खोलने की समस्या का समाधान संभव हो सका।