लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में बाहुबली भी परोक्ष रूप से चुनाव मैदान में हैं। इस बार बाहुबलियों की पत्नियां आमने सामने आ गई हैं। इनके परिजनों को दोनों घटकों ने मैदान में उतारा है। शहाबुद्दीन और अजय सिंह की पत्नी सीवान सीट पर, जबकि सूरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह तथा नाबालिग से रेपकांड में सजा भुगत रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी नवादा सीट पर आमने-सामने होंगी।
महागठबंधन ने अभी दो ही चरणों के प्रत्याशियों की घोषणा की है। दूसरी तरफ एनडीए ने 40 में 39 पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। सबसे दिलचस्प मुकाबला सीवान सीट पर होने जा रहा है। यहां पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है, जबकि जदयू ने बाहुबली अजय सिंह की पत्नी दरौंदा की विधायक कविता सिंह पर दांव खेला है।
सीवान लोकसभा सीट पर आजादी के बाद पहली बार यह नजारा लोगों को देखने को मिलेगा, जब दो महिलाएं आमने-सामने होंगी। महागठबंधन की हिना शहाब व एनडीए की कविता सिंह 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जीत का परचम लहराने के लिए आपस में भिड़ेंगी। हिना लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रही हैं, पर उनके सामने कभी कोई महिला नहीं रही। दो बार ओमप्रकाश यादव ने उन्हें हराया था। एनडीए के प्रमुख घटक बीजेपी हो या जेडीयू-एलजेपी किसी ने भी सीवान सीट पर किसी महिला को अपना उम्मीदवार इससे पहले नहीं बनाया था।