देवघर। एसपी धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर एसडीपीओ सदर पवन कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा लेन जयमंगला आश्रम से छापेमारी कर बाबा परिहस्त गिरोह के कुल 12 सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियार, कसरतुस, नकदी, जमीन से संबंधित कागजात सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए वहां पर जुटे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। निश्चित तौर पर देवघर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में बाबा परिहस्त का सगा भाई सोनू कुमार परिहस्त भी शामिल है। जबकि कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया बाबा परिहस्त का खास आदमी आदर्श झा उर्फ चैम्प भी शामिल है। गिरफ्तारी के संदर्भ में एसपी धनंजय कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि बुधवार देर संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिवगंगा लेन जयमंगला आश्रम में बाबा परिहस्त गिरोह के काफी सदस्य भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एक साथ जुटे हैं। सूचना मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देश पर एसडीपीओ सदर पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद छापेमारी टीम द्वारा जयमंगला आश्रम से छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का उद्देश्य शहर में बेवजह दहशत फैलाकर लोगों का भयादोहन करना और उनसे रंगदारी वसूलना है। गिरफ्तार आरोपी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने या किसी को कब्जा दिलाने, जमीन खाली कराने और शहर में रंगदारी वसूलने का काम करने का कार्य करते हैं। सारा काम बाबा परिहस्त के इशारे पर उसके गुर्गों द्वारा किया जाता है। वर्तमान में बाबा परिहस्त जेल में बंद है। बावजूद इसके उसका गैंग उसके इशारे पर शहर में आपराधिक घअनाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है। जमीन और भवन पर अवैध रुप से कब्जा करने व विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का काम गिरोह के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। गिरोह के सदस्य नकली कागजात के आधार पर लोगों की जमीन को अवैध रुप से बलपूर्वक कब्जा करने का काम करते हैं। जिस तरह से भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ सभी आरोपी वहां जुटे थे। इससे साफ प्रतित हो रहा है कि गिरोह के सदस्यों द्वारा शहर में बहुत बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से उनकी योजना को असफल कर दिया गया। पुलिस भी इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है। निश्चित तौर पर हाल के दिनों में बाबा परिहस्त व उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा शहर में बेवजह भय का माहौल बनाकर लोगों से रंगदारी वसूलने, हत्या करने व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा है। बरामद हथियार में कई हथियार एैसे भी हैं जिनपर पाबंदी है। लेकिन गिरोह के सदस्यों के पास एैसे हथियार उपलब्ध हैं। इतना हथियार उनलोगों के पास कहां से आया और उनलोगों को हथियार कौन उपलब्ध कराता है। इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। साथ ही जिस स्थल पर एकत्रित होकर इस आपराधिक घटना की योजना बनाई जा रही थी। उस स्थान के मालिक के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। इसके पूर्व 24 जुलाई 2021 को भी पुलिस द्वारा मुख्य बाजार स्थित बाबा परिहस्त के कार्यालय से छोपमारी कर उसके 15 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से पुलिस ने जमीन से संबंधित कागजात, पांच लाख का ब्लैंक चेक, पैसों की लेनदेन से संबंधित डायरी, नकदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था। उस कार्रवाई के बाद बाबा परिहस्त गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से 9 आरोपी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। येलोग जेल से निकलने के बाद फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुट जाते हैं। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में कौन-कौन हैं शामिल :-
गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के श्यामा चरण मिश्रा लेन निवासी शिवाशीष कश्यप, शिवगंगा लेन निवासी आदर्श झा उर्फ चैम्प, शिक्षा सभा चौक मंदिर मोड़ निवासी अभय गिरी, जय गिरी, लक्ष्मीपुर चौक झौंसागढ़ी निवासी राहुल मिश्रा, बैद्यनाथ लेन निवासी सोनू कुमार परिहस्त, पाण्डेय गली निवासी बंटी केशरी, सनबेल बाजार निवासी राहुल परिहस्त, गोस्टो बिहारी लेन झौंसागढ़ी निवासी केशव महेश्वरी, बैद्यनाथ लेन निवासी अमित पण्डित, बीएन झा पथ निवासी धीरज कुमार झा व बाबा मंदिर पूरब दरवाजा के समीप निवासी अभिषेक पाण्डेय शामिल है।
क्या-क्या सामान किया गया है बरामद :-
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 एमएम का 2 देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 7.65 एमएम का 5 देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 देशी रायफल, 1 रिवॉल्वर, 1 देशी कट्टा, 12 बोर के बंदुक का 24 जिंदा कारतुस, 9 एमएम का 14 जिंदा कारतुस, 8 एमएम का 2 जिंदा कारतुस, 7.62 एमएम का 2 जिंदा कारतुस, 9 एमएम का 1 अतिरिक्त मैग्जीन, 7.65 एमएम का 6 अतिरिक्त मैग्जीन, 9 एमएम का 2 खोखा, 7.65 एमएम का 15 खोखा, 1 स्टील का चाकू, रंगदारी के रुप में वसूल किए गए नकद 43 हजार रुपए, 4 मोटरसाईकिल, 13 मोबाईल फोन सहित काफी संख्या में जमीन से संबंधित कागजात भी बरामद किया गया है।