पाकुड़: युवा दरोगा आशीष कुमार बने मालपहारी थाना प्रभारी। आशीष कुमार 18 बैच कर दरोगा है।उन्होंने अपना योगदान कर लिया है।उन्होंने कहा की जनता,पब्लिक मुझे स्पोर्ट करे मैं थाना छेत्र में पूरी तरह शांतिपूर्ण बहाल कर दूंगा। अन्त में उन्होंने कहा की किसी भी तरह की समस्या हो तो बेहिचक थाना आए औऱ अपनी समस्या से अवगत कराएं। समस्या का निदान होगा।
पाकुड़युवा दरोगा आशीष कुमार बने मालपहारी थाना प्रभारी।
