News Agency : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे खुले खत में मॉब लिंचिंग की घटनाओं की बात की थी। इस खुले खत में लिखा था कि ‘जय श्री राम’ एक भड़काऊ युद्ध उद्घोष बन गया है। इस लेटर में कहा गया कि प्रधानमंत्री जी आपने संसद में इस तरह की लिंचिंग की आलोचना की लेकिन ये पर्याप्त नहीं है। इसके जवाब में मशहूर गायक आशा भोसले ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने पुराने गाने ‘हरे कृष्णा हरे राम’ को लेकर ट्वीट किया है। बता दें कि forty nine हस्तियों के इस खत के जवाब में sixty one हस्तियों का एक खत भी आया था.आशा भोसले ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को खुला खत लिखने वाली हस्तियों पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- दम मारो दम… बोले शुभ श्याम हरे कृष्णा हरे राम…क्या मैं ये सदाबहार गीत परफॉर्म कर सकती हूं या नहीं?। बता दें कि भोंसले ने इस गीत में हरे कृष्णा हरे राम पर जोर दिया है क्योंकि पीएम मोदी को खत लिखने वालों ने ‘जय श्री राम’ के नारे पर आपत्ति जताई है। हालांकि आशा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें निष्पक्ष होने और मोदी सरकार का पक्ष लेने की बात कहकर ट्रोल किया।49 सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी को लिखे खुले खत में मॉब लिंचिंग पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि- ‘जय श्री राम’ एक भड़काऊ युद्ध बन गया है, ‘राम’ बहुसंख्यक समाज के लिए पवित्र है। देश में लिंचिंग के मामलों पर मशहूर हस्तियों ने कहा है कि- मुसलमानों, दलितों और और अल्पसंख्यकों की लिंचिंग को तुरंत रोका जाना चाहिए। हम एनसीआरबी के आंकड़े को जानकर हैरान हो गए कि साल 2016 में दलितों से अत्याचार के 840 मामले सामने आए हैं और दोषियों को सजा के मामले में कमी आई है।इस लेटर में कहा गया कि प्रधानमंत्री जी आपने संसद में इस तरह की लिंचिंग की आलोचना की लेकिन ये पर्याप्त नहीं है। साथ ही इसमें लिखा था कि- असहमति के बिना कोई लोकतंत्र नहीं है। अगर कोई सरकार के खिलाफ राय देता है तो उसे ‘एंटी-नेशनल’ या ‘अरबन नक्सल’ घोषित नहीं कर दिया जाना चाहिए।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...