विजय सिन्हा,
सारठ: अनुमंडल पुलिस कार्यालय सारठ में अरविंद कुमार सिंह ने सोमवार को तीसरे एसडीपीओ के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण, साइबर क्राईम पर अंकुष, विधि-व्यवस्था बनाये रखने व आम लोगों को पुलिस से इंसाफ मिले इसका सर्वदा ख्याल रखा जायेगा। साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव को निश्पक्ष ढंग से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
अरविंद कुमार सिंह ने लिया सारठ एसडीपीओ का प्रभार
